महात्मा गाँधी के पत्र जावाहर लाल नेहरु के नाम
राष्ट्रपिता ‘महात्मा गांधी के पत्र पंडित जवाहरलाल नेहरू के नाम’ यह पुस्तक पत्र-साहित्य की परंपरा में एक अनमोल कड़ी है-एक अद्भुत देन। इसमें दोनों राष्ट्रनायकों के विशिष्ट पत्र हैं जिन्हें कालक्रम से संकलित कर दिया गया है। इन दोनों महान विभूतियों के पत्र एक स्थान पर पढऩे को मिलें तो इसे हमारा सौभाग्य की कहा जाएगा।
Reviews
Clear filtersThere are no reviews yet.